ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के रेगुलर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे। उन्होंने बताया कि कंघे की इंजरी से निपटने में उन्हें कम से कम चार महीने का वक्त लग जाएगा। इस वक्त मेरा ध्यान टीम में वापसी पर नहीं है। मैं सबसे पहले अपनी इंजरी से पूरी तरह उबरना चाहता हूं। मैंने अपनी इंडरी से उबरने के लिए मैं एनसीए में हूं और रिहैब शुरू कर दिया है। मैं नहीं बता सकता है मुझे पूरी तरह से ठीक होने में कितना वक्त लग जाएगा और मुझे कब तक यहां रहना पड़ेगा। तीन-चार महीने का वक्त काफी लंबा होता है। इस बीच मैं ब्रेक भी लूंगा और कुछ वक्त अपने परिवार से साथ बिताउंगा। इसके साथ मेरा रिहैब भी जारी रहेगा।
साहा की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम में पहले पार्थिव पटेल और फिर दिनश कार्तिक को शामिल किया गया था। पार्थिव पटेल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फेल रहे थे जबकि दिनेश कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद कार्तिक और रिषभ पंत दोनों ही इंग्लैंड दौरे पर इस वक्त मौजूद हैं।
साहा ने कहा कि मेरा यकीन करिए कि चार महीने के वक्त में मैं ये बिल्कुल भी नहीं सोचूंगा कि टीम में मेरी क्या पोजिशन होगी। मैं इसके बारे में अपनी पत्नी, माता-पिता किसी से भी बात नहीं करूंगा। मैं ये सोच रहा हूं कि जब मैं वापसी करूंगा तब घरेलू मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं टूर्नामेंट के किस पड़ाव पर वापसी करूंगा।