Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाईब्रेरी इंफोर्मेशन प्रोफेशनल का ऑफिशियल लॉन्च

एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाईब्रेरी इंफोर्मेशन प्रोफेशनल का ऑफिशियल लॉन्च


जोधपुर। महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, चंडीगढ़ में एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाईब्रेरी इंफोर्मेशन प्रोफेशनल (एसलिप)  का ऑफिशियल लॉन्च किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. यजवेंद्र पाल वर्मा, पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार थे। इस समारोह मे एसलिप के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. कुमार, एसलिप के सचिव डॉ. राजकुमार, एसलिप के टेक्निकल एडवाईजर कमर अब्बास तथा एसलिप के कार्यकारिणी के सदस्यों सहित देश के 50 से अधिक लाइब्रेरी प्रोफेशनल उपस्थित थे। एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाईब्रेरी इंफोर्मेशन प्रोफेशनल (ऐसलिप) की कार्यकारिणी में अध्यक्ष- डॉ. आर. पी कुमार नई दिल्ली, सीनियर उपाध्यक्ष- डॉ. जे.एन. सत्पाठी कलकत्ता, उपाध्यक्ष- आर.एन. वशिष्ठ नई दिल्ली, सचिव- डॉ. राजकुमार चंडीगढ़, संयुक्त सचिव – जहांगीर खां नई दिल्ली, कोषाध्यक्ष- डॉ. शिवकुमार वर्मा होशियारपुर, कार्यकारी सदस्य मेंबर- डॉ. पवन कुमार गुप्ता राजस्थान, आर.डी मेहला कुरुक्षेत्र, वीके थॉमस कोटायम् एवं टेक्निकल  एडवाईजर कमर अब्बास राजस्थान हैं।
जोधपुर की बिन्दु टाक ने बताया कि इस अवसर पर रोल ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन इन लाइब्रेरीअंशिप पर एक पैनल डिस्कशन भी हुआ, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज मोहाली के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रदीप रतन, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एक्स यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. आर.डी. मेहला, राजस्थान टेक्निकल लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमर अब्बास एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज बिहार के एक्स लाइब्रेरियन आर.एन. प्रसाद रहे। इन्होंने पुस्तकालय प्रोफेशनल्स की समस्याओं के बारे में विचार व्यक्त किये तथा एसोशिएशन द्वारा इन समस्याओं से कैसे निपटा जाए, इसके बारे में बताया गया एवं डॉ. आर.पी कुमार ने इसकी अध्यक्षता की।
इस अवसर पर डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी साइंस के प्रोफेसर डॉ. एम.पी. सिंह को मैल लाइब्रेरी परसनेलिटी ऑफ द ईयर-2022 और स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी, चंडीगढ़ की पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. निज़ा सिंह को फिमैल लाइब्रेरी परसनेलिटी ऑफ द ईयर-2022 चुना गया। इस अवसर पर डॉ. सेवा सिंह की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
अध्यक्ष डॉ. आर.पी. कुमार ने बताया कि इस तरह की एसोशिएशन पूरे विश्व में पहली है, जो युवा लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स को मार्गदर्शन तो देगी ही, इसके अतिरिक्त सीनियर एवं रिटायर्ड लाइब्रेरी प्रोफेशनलस की समस्याओं को दूर करेगी। सचिव डॉ. राजकुमार ने एसोशिएशन  की अलग अलग मेंबरशिप की कैटेगरी पर प्रकाश डाला। डॉ. सेवा सिंह ने रीडिंग हैबिट्स पर कीनोट लैक्चर भी दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर यजवेंद्र पाल वर्मा ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सरकारी कॉलेज ऑफ आर्ट्स की पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. मनीषा ने किया एवं इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. पी. वी. राव थे।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

What is the capital city of France?