बालोतरा(बाड़मेर) शहर के एमबीआर कॉलेज के समीप हुआ हादसा,जसोल फांटा के पास आज मंगलवार दोपहर 2:30 बजे एक अनियंत्रित टेक्सी ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2:30 बजे बाइक पर सवार युवक बालोतरा से जसोल की तरफ बाइक सवार युवक को जसोल से बालोतरा की तरह आ रही अनियंत्रित टेक्सी ने अपनी चपेट में ले लिया, अनियंत्रित टेक्सी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राह चलते व्यक्तियों ने घायल अवस्था में युवक को निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया लोगों ने बताया कि अनियंत्रित तेज रफ्तार टेक्सी की बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर लगने के बाद बाइक 200 मीटर तक घीसटते हुई चली गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया मौका मुआयना। फिलहाल बाइक सवार स्वस्थ है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।