एक ठेला चालक की सोच को बिग बी ने किया प्रणाम तो सभी हो गए भावुक
नई दिल्ली (जेएनएन)। कौन बनेगा करोड़पति के शो में बुधवार की रात उस समय स्थिति वेहद भावुक हो गई जब अमिताभ बच्चन ने एक ठेला चालक की सोच को प्रणाम किया। हॉट सीट पर बैठी केबीसी की प्रतिभागी किरण के पिता से अमिताभ बच्चन ने कहा कि आपको मैं प्रणाम करता हूं। देश के लिए आप बहुत बड़ा उदाहरण हैं। आपकी यह सोच पूरे देश में फैलाने की जरूरत है। आपकी बेटी किरण एक जिमनास्ट भी हैं यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ अमिताभ की बात सुनकर किरण के पिता भी भावुक हो गए।
किरन पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं । किरन एक PhD की छात्रा हैं। जो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हैं । इसके अलावा वो नेशनल लेवल की जिम्नास्ट भी रह चुकी हैं । किरन को अपनी जिंदगी में बहुत मे करना पड़ा । शायद उनकी कहानी सुन आपकी आंखों में आंसू आ जाएं ।
जानिए- किरन की संघर्षगाथा
किरन के पिता राम अजोर मेहनत कर-करके बहुत दुबले हो गए हैं । राम अजोर रेडीमेड हैंडबैग बनाने का काम करते थे । राम अजोर की नौकरी चली गई, उस वक्त किरन बहुत छोटी थीं । एक महीने तक राम को काम नहीं मिला । किरन ने बताया कि हम तीन बहनें और एक भाई हैं । एक समय ऐसा भी था जब हमारे पास खाने को नहीं होता था ।’ ये सब बताते हुए किरन की आंखों में आंसू थे । इसके बाद राम ने ठेले पर पेड़-पौधे बेचने का काम शुरू किया । सर्दी, गर्मी और बरसात में भी राम अपना काम नहीं छोड़ते । एक समय ऐसा भी आया जब राम को तेज बुखार था । उस समय भी राम ठेला चलाकर गली-मोहल्ले में पेड़ बेचने गए।
राम अजोर का कहना था कि मुझे पता है कि अगर मैं काम पर नहीं जाऊंगा तो मेरे परिवार को खाना नहीं मिलेगा ।’ राम ने अपने बच्चों को पढ़ाया और अब चारों अच्छी नौकरी कर रहे हैं । किरन पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं । राम हमेशा से चाहते थे कि उनका एक बच्चा टीचर बने और किरन ने उनका सपना पूरा कर दिया ।
किरन ने 1 लाख 60 हजार रुपए जीते
किरन ने केबीसी भी अच्छे से खेला । किरन को शुरुआत में थोड़ी मुश्किल हुई । चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर किरन ने 1 लाख 60 हजार रुपए जीते । इसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर लिया । किरन के पिता से अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘आपको मैं प्रणाम करता हूं। देश के लिए आप बहुत बड़ा उदाहरण हैं। आपकी यह सोच पूरे देश में फैलाने की जरूरत है। आपकी बेटी किरन एक जिमनास्ट भी हैं यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ अमिताभ की बात सुनकर किरन के पिता भी भावुक हो गए।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 10 का शानदार आगाज हो चुका है। शिक्षक दिवस के मौके पर तीसरे एपिसोड में पंजाब के अमृतसर की रहने वाली प्रोफेसर किरण ने हिस्सा लिया। किरण की निजी जिंदगी काफी कठिनाइयों के बीच गुजरी है। उनके पिता हाथ ठेला चलाते हैं। संघर्षों के बीच किरण ने अपनी पढ़ाई पूरी की और आज बच्चों को पढ़ा रही हैं।
इस सवाल पर किरन को छोड़ना पड़ा प्रतियोगिता
किरण ने अपनी सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बाद 1.60 लाख रुपये जीता। इसके बाद जो सवाल आया उससे छोड़ना ही बेहतर समझा। किरण से पूछा गया था कि दुनिया में कौन सी बीमारी है जो पूरी तरह खत्म हो गई है। इस सवाल का सही जवाब चेचक था। जो किरण को नहीं पता था।