अमेजन फायर टीवी पर अब चला पाएंगे यूट्यूब
गूगल का मशहूर वीडियो स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अब एमेजन फायर टीवी पर वापसी कर रहा है। दोनों कंपनियों ने एलान किया है कि वो एक साथ काम करेंगी। वहीं दूसरी तरफ एमेजन ने भी प्राइम वीडियो एप को क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट बिल्ट इन डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एलान किया कि प्राइम वीडियो सभी एंड्रॉयड टीवी डिवाइस पार्टनर पर उपलब्ध होगा तो वहीं यूट्यूब और यूट्यूब किड्स इस साल के अंत तक फायर टीवी पर आ जाएंगे।
यूट्यूब के ग्लोबल हेड Heather Rivera ने कहा कि हम एमेजन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फ्लैगशिप यूट्यूब अनुभव को एमेजन फायर टीवी पर देना हमारे यूजर के लिए काफी फायदेमंद होगा तो वहीं यूजर्स को अलग अलग तरह के वीडियो देखने का मौका मिलेगा।
एमेजन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यूट्यूब एप फायर टीवी यूजर्स के लिए किसी कंटेंट को देखने का सबसे आसान तरीका होगा। एप के शामिल होते ही फायर टीवी यूजर्स आसानी से साइन इन कर यूट्यूब का फायदा उठा सकते हैं तो वहीं वीडियो को 4K HDR 60 फ्रेम पर सेकेंड पर देख सकते हैं।