अब रोजाना होगी तेल और पैसे की बचत, कार पूलिंग के लिए ये हैं बेस्ट 5 ऐप्स
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश में पिछले कुछ दिन से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में आम लोगों के लिए अपने वाहन लेकर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में लोग या तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले रहे हैं या कार पूलिंग जैसे दूसरे सस्ते ऑप्शन अपना रहे हैं। धीरे-धीरे कार पूल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। कई कैब कंपनियां कार पूलिंग का ऑप्शन देती है। इसके लिए आपको उनकी ऐप पर जाकर बुकिंग करनी होती है। आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप कार पूल के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
उबर पूल
उबर की यह सर्विस दिल्ली, बेंगलुरू समेत कई शहरों में उपलब्ध है। इसमें भी यूजर्स के पास शेयरिंग में राइड करने का ऑप्शन होता है। इसमें यूजर्स आपस में राइड शेयर करते हैं। हालांकि, इसमें कई बार यूजर को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए सामान्य से ज्यादा टाइम लगता है लेकिन इससे यात्रा का खर्च बहुत कम हो जता है।
ओला शेयर
उबर की तरह ओला भी अपने यूजर्स को राइड शेयर का ऑप्शन देती है। यह सर्विस भी उबर पूल की तरह काम करती है। इसमें कई लोग एक साथ अपनी राइड शेयर करते हैं।
SRide
इस ऐप को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ता ट्रांसपोर्ट मुहैया कराना और प्रदूषण कम करने में मदद करना है। इसमें ड्राइवर का बैकग्राउंड चेक किया जाता है ताकि आपात स्थिति में मदद ली जा सके। इसके अलावा इस ऐप पर ड्राइवर्स को रेटिंग देने का भी ऑप्शन है। साथ ही कंपनी अपने राइडर्स की सेफ्टी का दावा करती है। .
BlaBlaCar
इस ऐप की शुरुआत 2013 में हुई थी। इसे फेस्टिवल सीजन के दौरान बस और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए डिजाइन किया गया था। इस ऐप में यूजर्स और अपनी लोकेशन और डेस्टिनेशन डालना होता है। जो लोग अपनी राइड दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं वो शेयरिंग की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
Ridely
इस ऐप को दिल्ली में ऑड-इवन के पहले फेस के दौरान शुरू किया गया था। इसकी सर्विस दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई जैसी मैट्रो सिटीज में उपलब्ध है। यह माइक्रोसॉफ्ट बिजस्पार्क प्रोग्राम और फेसबुक के FBStart प्रोग्राम का हिस्सा है।