Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » सिरोही » अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

International Poverty Day

प्रियांशी सोलंकी रही अव्वल

International Poverty DayInternational Poverty Day सिरोही। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर वाद-विवाद,निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता चौहान व कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार वाद विवाद, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, दिनेश कुमार सुथार, कल्पना चौहान, ममता कोठारी, रीना कोटेसा,जया दवे रहे। प्रभारी गोपाल सिंह राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 में प्रस्ताव 47/196 के माध्यम से आधिकारिक रूप से 17 अक्टूबर को गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार गरीबी उन्मूलन के अनेकानेक कार्यक्रम व योजनाओं में लगी हुई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास,सब्सिडी, उज्जवला योजना में गैस,निजी क्षेत्र की भागीदारी ,रियायत की दरों पर उचित आवास , राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम,राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना,ग्रामीण श्रम गारंटी योजना कार्यक्रम ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शहरी व गरीबों के लिए स्वरोजगार कार्यक्रमसहित दर्जनों योजनाओं से देश की काया कल्प हो रही है।वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियांशी सोलंकी सुपुत्री प्रतीक सोलंकी अव्वल रही। शानदार प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य विजेताओं को पुरस्कार तथा सहभागियों को पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिभा आर्य, महेंद्र कुमार कुम्हार ,देवीलाल, भगवत सिंह देवड़ा ,पारस कुमार राजपुरोहित, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, श्रद्धा सिंदल, रमेश कुमार मेघवाल, बृजेश कुमार पालीवाल, सुजाना राम ,गणपत राज खत्री ,विजय कुमार मीणा ,शेफाली सिंह गहलोत, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व बालिकाएं उपस्थित रही।
admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?