Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » US Open 2018: राफेल नडाल ने बीच में छोड़ा मैच, फाइनल में पहुंचे डेल पोत्रो

US Open 2018: राफेल नडाल ने बीच में छोड़ा मैच, फाइनल में पहुंचे डेल पोत्रो

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। अर्जेंटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम में यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। वर्ष 2009 में यह खिताब अपने नाम करने वाले डेल पोत्रो ने स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को मात दी।

डेल पोत्रो ने पहले दो सेट को 7-6(3) और 6-2 से अपने नाम किया, जिसके बाद घुटने की चोट के कारण नडाल को मैच से हटना पड़ा।

पहले सेट में 4-3 से आगे चल रहे नडाल को मैच में पहली बार दाएं घुटने में तकलीफ जिसके बाद उन्होंने टेप लगाया। उन्होंने बाद में टेप को हटा दिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें फिर से टेप लगाना पड़ा। दूसरे सेट के बाद नडाल ने निर्णय लिया कि वह मैच में आगे नहीं खेल सकते।

नडाल ने कहा, ‘मैंने उतना इंतजार किया जितना मैं कर सकता था। मैच खत्म होने से पहले हटना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन एक समय आपको ऐसा मुश्किल निर्णय लेना होता है।’ फाइनल में डेल पोत्रो का मुकाबला  सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से होगा।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?