Sanchar Sarthi

Home » Latest Job » SSC JHT, SHT, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की वैकेंसी जारी

SSC JHT, SHT, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की वैकेंसी जारी

SSC JHT और अन्य पदों पर वैकेंसी की डिटेल जारी कर दी गई है. पदों का विवरण एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है. पेपर 1 का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया गया था.स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर (SSC Junior Translator) और हिंदी प्राधयापक के लिए वैकेंसी की डिटेल जारी कर दी है. इन पदों पर कुल 48 वैकेंसी हैं.  इनमें जनरल के 29, ओबीसी के 13, एससी और एसटी के 2-2 और Pwd कोटा के 2 पद शामिल हैं. SSC JHT, SHT पेपर 1 13 जनवरी को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 15,573 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,041 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई थी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पेपर 2 26 मई को आयोजित किया जाएगा. पेपर 2 डिस्क्रिपटिव होगा.

पदों के नाम और संख्या से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी इमेज को चेक करें.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?