Sanchar Sarthi

Home » Job News » SSC GD constable recruitment 2019: जल्‍द खत्‍म होने वाला है 52 लाख उम्‍मीदवारों का इंतजार, 58373 पदों पर होनी है भर्ती

SSC GD constable recruitment 2019: जल्‍द खत्‍म होने वाला है 52 लाख उम्‍मीदवारों का इंतजार, 58373 पदों पर होनी है भर्ती

SSC GD constable recruitment 2019: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन(SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 31 अप्रैल को जीडी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. SSC ने CAPFs, NIA और SSF में GD कांस्‍टेबल पदों और असम रफल्‍स में रफल्‍समैन (GD) पदों पद आवेदन आमंत्रित किए थे. कुल 58,373 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 50,066 पुरुषों के लिए और 8,307 महिलाओं के लिए पद शामिल हैं.

SSC यह परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की थी. परीक्षा के लिए कुल 52,20,335 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें से 30,41,284 उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया था.

SSC GD Constable recruitment 2019: आगे क्‍या होगा

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार फिजिकल एंड्योरेंस टेस्‍ट (PET) के लिए योग्‍य माने जाएंगे. अभ्‍यर्थ‍ियों को टेस्‍ट में पास होने के लिए रेस में भाग लेना होगा. पुरुष उम्‍मीदवारों को 24 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ लगानी होगी. वहीं महिलाओं अभ्‍यर्थ‍ियों को साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?