Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » Lok Sabha Election 2019: राजस्थान की किस सीट पर कौन है उम्मीदवार, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

Lok Sabha Election 2019: राजस्थान की किस सीट पर कौन है उम्मीदवार, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब पार्टियों का सबसे ज्यादा ध्यान प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क पर है. बचे हुए समय में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास जारी है. साथ ही मतदाता भी यह देख रहे हैं कि उनके क्षेत्र से किसे टिकट मिला है और कौन सा उम्मीदवार उनके लिए बेहतर हो सकता है.

हिंदी हार्ट लैंड में आने वाले राज्य राजस्थान पर सभी की नजरें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार हालात बदले हुए से हैं. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?