नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Jio Phone 2 की तीसरी फ्लैश सेल कुछ दिन पहले ही आयोजित की गई। इस 4G फीचर फोन को कई यूजर्स बुक नहीं कर पाएं और फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गई। अगर, आप भी इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो आपको अगले फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन, अगले फ्लैश सेल में आपके हाथ से इस फोन को बुक करने का मौका न निकल जाए इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
Jio Phone 2 को इस तरह करें बुक
- Jio Phone 2 को बुक करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
- फोन को ऑनलाइन बुक करने से पहले आपने पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स, पिन कोड आदि को सेव करके रख लें।
- अगर आप जियो की वेबसाइट से फोन बुक करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर ‘Get now’ बटन (Jio Phone 2 के बैनर के ऊपर) पर टैप या क्लिक करें।
- अपना फोन नंबर डालें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
- अपने फोन पर आए ‘OTP’ को दर्ज करें और अगले स्टेप के लिए प्रोसिड करें।
- पहले से ही सेव किए हुए कार्ड एवं अन्य डिटेल्स को डालकर पेमेंट प्रोसेस कर दें।
- इस तरह से आपके दिए हुए पते पर आपका Jio Phone 2 डिलीवर हो जाएगा।
My Jio ऐप से Jio Phone 2 इस तरह करें बुक
- अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से My Jio ऐप को डाउनलोड करें। अगर, पहले से ही ये ऐप आपको स्मार्टफोन में इस्टॉल है तो आपको ऐप दोबारा इंस्टॉल नहीं करना होगा।
- My Jio ऐप में Jio Phone 2 के बैनर पर टैप करें। ऐसा करते ही आपको ये जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करेगा।
- अपना फोन नंबर डालें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
- अपने फोन पर आए ‘OTP’ को दर्ज करें और अगले स्टेप के लिए प्रोसिड करें।
- पहले से ही सेव किए हुए कार्ड एवं अन्य डिटेल्स को डालकर पेमेंट प्रोसेस कर दें।
- इस तरह से आपके दिए हुए पते पर आपका Jio Phone 2 डिलीवर हो जाएगा।
Author: Shamsul Azam
Post Views: 53