Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » मनोरंजन » Box Office: पहले दिन बॉलीवुड फिल्मों की ‘चिल्लर’ कमाई, पार्टी तो The Nun की

Box Office: पहले दिन बॉलीवुड फिल्मों की ‘चिल्लर’ कमाई, पार्टी तो The Nun की

मुंबई l मछली जब थोड़ी बड़ी हो तो छोटी मछलियों को खा ही जाती है l इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि वो समंदर है या तालाब l बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा पहले भी हुआ है और इस बार भी l

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर हिंदी की तीन फिल्में रिलीज़ हुई और हॉलीवुड की एक l बाज़ी फिल्म द नन के हाथ लगी l कोरिन हार्डी के निर्देशन में बनी ये सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म कॉन्जूरिंग सीरीज़ की पांचवी और कॉन्जूरिंग 2 का स्पिन ऑफ़ है। डेमियन बिचर और टीसा फ़ार्मिंगा स्टारर द नन को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ का कलेक्शन मिला है। इस फिल्म को इंडिया में 1603 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। इस जबरदस्त शुरुआत के कारण भारतीय फिल्मों का हाल बुरा हुआ है।

साल 2016 में आई इसी सीरीज़ की पिछली फिल्म कॉन्जूरिंग 2 ने पहले दिन पांच करोड़ 25 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी

फिल्म को 61 करोड़ 78 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन मिला

जे पी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म पलटन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन करीब एक करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है मज़े की बात है कि 12 साल पहले आई जे पी की आखिरी फिल्म उमराव जान ने पहले दिन एक करोड़ 50 लाख रूपये का और करीब साढ़े छह करोड़ रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था l एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है क्योंकि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को जे पी कमजोर फिल्मों में आंका है l फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर, गुरुमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सोनू सूद की अहम् भूमिका है।

बॉर्डर और एल ओ सी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जे पी दत्ता की कहानी 1967 की है जब भारतीय सेना उस समय नाथू ला से सेबू ला (सिक्किम) तक फेंसिंग कर रही थी और चीन की सेना ये नहीं चाहती थी। चीन पर 62 की जंग जीतने का घमंड था और उसी जीत का दंभ भरते हुए चीनी सेना ने आक्रमण कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भारतीय सेना स्तब्ध थी और इस कारण शुरू में कई सैनिक शहीद हो गए। लेकिन तुरंत भारतीय सेना ने अपने को संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इंडियन आर्मी की इस कार्रवाई से चीन के हौसले पस्त हो गए और उन्होंने सीज़फायर का ऐलान कर दिया। फिल्म पलटन को बनाने में करीब 25 करोड़ रूपये की लागत आई है ।

एकता कपूर और इम्तियाज़ अली के प्रोडक्शन में बनी अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म लैला मजनू ने 50 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है l फिल्म की नई स्टार कास्ट और पुरानी कहानी के कारण दर्शकों का उतना रुझान नहीं रहा, ऐसा माना जा सकता है l देखना है वीकेंड में कुछ बढ़त मिलती है या नहीं l

कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराही गई मनोज बाजपेई की गली गुलिया भी इस हफ़्ते रिलीज़ हुई थी लेकिन पहले दिन सिर्फ़ 10 लाख के करीब का कलेक्शन हुआ है l

उधर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री अपना पहला हफ्ता पूरा होने के बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है . फिल्म को इस शुक्रवार को चार करोड़ 39 लाख रूपये का कलेक्शन मिला l फिल्म की कमाई अब 64 करोड़ 78 लाख रूपये हो गया है l

Leave a Comment

What is the capital city of France?