Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » जानिए मोईन अली ने क्या किया ऐसा जो उनकी तुलना ज्योफ्री बायकॉट से होने लगी

जानिए मोईन अली ने क्या किया ऐसा जो उनकी तुलना ज्योफ्री बायकॉट से होने लगी

लंदन टीम इंडिया के खिलाफ यहां ओवल मैदान पर जारी पांच मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को धीमी पारी खेलने के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मोइन अली के तुलना अपने समय के महान बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट से की. अली ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन 170 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद चायकाल से समय साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बायकाट बुलाना शुरू कर दिया. बायकाट भी अपने समय में कलात्मक लेकिन धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. मोइन ने हालांकि एक छोर देर तक थामे रखा लेकिन वह अपनी पारी में कई बार बीट हुए. विराट कोहली से उनका कैच भी छूटा.

इस पारी में मोईन अली इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए थे और उन्होंने एलिस्टर कुक के साथ 73 रनों की अहम साझेदारी की. इसके अलावा जब दूसरे छोर पर विकेट गिरने लगे तब मोईन ने अपना छोर संभाले रखा और वे अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ही आउट हुए. मोईन इंग्लैंड के छठे विकेट के रूप में आउट हुए.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की तुलना
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने अली के हवाले से बताया, “चायकाल के समय जब मैं पवेलियन पहुंचा तो सभी खिलाड़ी मुझे ज्योफ्री बायकाट कहने लगे. उसके बाद, जब वही खिलाड़ी खुद मैदान पर खेलने आए और जब पहली ही गेंद उनसे मिस हुई तो मुझे बहुत मजा आया.”

अली ने कहा, “मैं हर गेंद को ध्यान से खेल रहा था, मैं समझता हूं कि भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की. विकेट धीमी थी लेकिन गेंद हलचल मचा रही थी. इसलिए मैंने संयम बरतने का फैसला किया. गेंदबाजों ने मुझे रन बनाने के अधिक मौके नहीं दिए, मैं हमेशा ऐसा नहीं खेलता लेकिन तब हम अच्छी स्थिति में थे.”

मोईन अली की पारी की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि ओवल टेस्ट के पहले  दिन के तीसरे सत्र में एक समय इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 133 रन था और  दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर  198 रन हो गया था. मोईन अली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन हो चुका था.

(इनपुट आईएएनएस)

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?