Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » कुमार विश्वास ने किया VIDEO शेयर, मोरारी बापू बोले- कुमार विश्वास जी ने गजब कर दिया

कुमार विश्वास ने किया VIDEO शेयर, मोरारी बापू बोले- कुमार विश्वास जी ने गजब कर दिया

[the_ad id="14540"]

कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में आयोजित एक कवि सम्मेलन का वीडियो कुमार विश्वास ने शनिवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया.

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में आयोजित एक कवि सम्मेलन का वीडियो कुमार विश्वास ने शनिवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में जानेमाने रामकथा वाचक मोरारी बापू कुमार विश्वास की तारीफ में कह रहे हैं कि ‘कुमार विश्वास जी ने गजब कर दिया.’

ये वीडियो आप सब ढूँढ रहे थे, सो प्रस्तुत है ! सुबह सुबह प्रार्थना जैसा कुछ है, सुनिए और सबको भेजिए ! पुण्यसलिला माँ भागीरथी के तट पर गंगोत्री में युग-तुलसी, पूज्य मोरारी बापू के आशीष की कृपाछाया में काव्यपाठ ! आप तक मेरे आनंद का अंश पहुँचे ! जय

विश्वास को मिला नया नाम 

कुमार विश्वास ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये वीडियो आप सब ढूंढ रहे थे, सो प्रस्तुत है! सुबह-सुबह प्रार्थना जैसा कुछ है, सुनिए और सबको भेजिए!.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पुण्यसलिला मां भागीरथी के तट पर गंगोत्री में युग-तुलसी, पूज्य मोरारी बापू के आशीष की कृपाछाया में काव्यपाठ! आप तक मेरे आनंद का अंश पहुंचे! जय सियाराम’ विश्वास ने यह भी बताया कि मोरारी बापू ने उनके काव्य पाठ से प्रसन्न होकर उन्हें नई उपाधि दी. उन्होंने कहा कि वो कुमार विश्वास को एक नया नाम दे रहे हैं- ‘युवान विश्वास.’ जानीमानी कवि मालिनी अवस्थी ने भी कुमार विश्वास के कविता पाठ के लिए उनकी तारीफ की है.

मां सरस्वती की अटूट कृपा तुम पर बनी रहे विश्वास, तुम्हारा अध्ययन, तुम्हारा ज्ञान और उसपर वाणी पर नियंत्रण, यह त्रिवेणी मां सरस्वती की कृपा से ही सुलभ होती है।
तुम मात्र एक कवि नही हो, संस्कृतिसलिला के सच्चे संवाहक हो, यशस्वी भव! हृदय से आशीर्वाद

ये वीडियो आप सब ढूँढ रहे थे, सो प्रस्तुत है ! सुबह सुबह प्रार्थना जैसा कुछ है, सुनिए और सबको भेजिए ! पुण्यसलिला माँ भागीरथी के तट पर गंगोत्री में युग-तुलसी, पूज्य मोरारी बापू के आशीष की कृपाछाया में काव्यपाठ ! आप तक मेरे आनंद का अंश पहुँचे ! जय

राजनीतिक तंज 
उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम में मोरारी बापू की रामकथा के छठे दिन इस काव्य पाठ का आयोजन किया गया. इसमें कुमार विश्वास के साथ ही कुछ अन्य कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं. शहर के शोर से दूर भागीरथी की कलकल के बीच कुमार विश्वास ने राजनीतिक तंज भी कसे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आजकल दो राजनेता राज कर रहे हैं. एक पीएम और दूसरे सीएम. दोनों मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन ये कन्फर्म नहीं है कि कौन सा अभी भी मित्र है, और कौन सा नहीं. लेकिन फिर भी मित्र तो मित्र है.’

कुमार विश्वास की कविताओं से मोरारी बापू बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अगले दिन रामकथा में भी कुमार विश्वास की कविताओं का जिक्र किया और उनकी जमकर तारीफ की.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?