Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » बलभद्र भगवान की पूजा के मौके पर निकाली गई रंगा-रंगा झांकी

बलभद्र भगवान की पूजा के मौके पर निकाली गई रंगा-रंगा झांकी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। कलवार सर्ववर्गीय समाज, जेबी सेवा ट्रस्ट व कलवार महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कुल देवता भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जून का पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर सुबह शहर में रंगा-रंगा शोभायात्रा व झांकी निकाली गई।

जिसमें भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जून के रूप में बच्चे सजे हुए थे। इस दौरान दोपहर ढाई बजे से बर्दवान रोड स्थित जेबी सेवा ट्रस्ट भवन में प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित जाएगा।

उक्त सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सचेतक सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान सभा के ताराकिशोर प्रसाद उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश समेत अन्य देशों से बुद्धिजीवि, चिंतक, विचारक व लेखक उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

What is the capital city of France?