जोधपुर। चौरडिया, गुलेछा, पारख, नाबरिया भाईपा महिला मण्डल की मीडिया प्रभारी श्रीमती अपेक्षा जैन ने बताया की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं श्रीमती रीना जैन जी की अध्यक्षता मैं 500-500 लीटर की दो पानी टंकीया तथा 5 पंखे विद्यालय में दिए गए । अध्यक्ष रीना जी ने आगे भी इस तरह का साहयोग करने की घोषणा की। इस सामाजिक कार्यक्रम मैं हमारी महिला मण्डल की कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौरडिया, कार्यकारणी सदस्य श्रीमती मंजू पारख, अलका पारख, किरण चौरडिया व सदस्य संगीता जी व पुष्पा जी पारख उपस्थित थे । हमारे भाईपा के वरिष्ठ सदस्य सोहन सा पारख, सह सचीव मुकेश सा चौधरी व अनुपम सा चौरडिया, प्रतीक चौरडिया, दिनेश पारख उपस्थित थे
 Post Views: 27
 
								





