पाली, 01 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक दो पारियों की जाएगी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 7 से 12 सितम्बर तक दो पारी में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पारी प्रातः 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी अपरान्ह् 3 से 5ः30 बजे तक पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों रहेगी इसके लिए उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सितम्बर के पश्चात आपके ब्लॉक के समस्त कार्मिकों को पाबंद किया जाए कि वे स्वीकृति के बिना मुख्यावास का त्याग नहीं करेंगे। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी व कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
