प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त रविवार को आज शासनिक राव समाज छात्रावास सिरोही में होगा आयोजन, सिरोही – सीएस मेमोरियल प्रतिभा सम्मान समारोह पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के स्थान पर अब शासनिक राव समाज छात्रावास सिरोही में रविवार 31 अगस्त 2025 को प्रातः10-30 बजे होगा।समाजसेवी गोपाल सिंह राव ने बताया कि चयनित प्रतिभाओं को सिल्वर मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे ।समारोह के अतिथि श्रीमती अलका राव जिला कोषाधिकारी सिरोही ,बाघ सिंह सेवानिवृत्त आरएएस ,शिक्षाविद् बलवीर सिंह सिसोदिया होंगे ।चयनित प्रतिभा व उनके अभिभावक समारोह में शिरकत करेंगे ।चयनित प्रतिभा अपने साथ पास पोर्ट साइज का फोटो लेकर आएं ।
Post Views: 17