पाली, 29 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को राजकीय बागड महाविद्यालय पाली में किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि शिविर में जिला रोजगार कार्यालय पाली के द्वारा 20000 पोर्टल से एसएमएस शिविर के शहर में बैनर एवं पेम्पलेट से प्रचार-प्रसार किया गया था। शिविर में लगभग 1000 आशार्थियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया जिसमे से निजी क्षेत्रों के नियोजको (सेलो फालना, L&T, GENIUS SMART METERING, DAGUR PLACEMENT JODHPUR, FLIPKART JAIPUR, CHETANIYA PRIVATE LTD., BAJAJ AND SBI LIFE INSURANCE) 14 कंपनियों के द्वारा 415 आशार्थियों का प्राथमिक चयन एवं राजकीय विभागों के विभिन्न सरकारी विभागों (जिला अल्पसंख्यक विभाग पाली, अनुजा निगम पाली, आईटीआई. पाली, लघु उद्योग भारती, भारतीय जीवन बीमा निगम, क्व्प्ज्) ने विभागीय गति.विधियों से 183 आशार्थियों को लाभान्वित किया।
फोटो केप्षन – 1 से 3 –
