जोधपुर जिला फेंसिंग टीम राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर, कैडेट, सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग तलवारबाजी प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु आज मालपुरा के लिए रवाना हुई। जोधपुर जिला फेंसिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रजाक मोयल ने जानकारी दी कि राजस्थान राज्य तलवारबाजी संघ के तत्वाधान में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक टोंक जिला के मालपुरा में राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में टीम कोच मोहम्मद इकबाल मोयल के नेतृत्व में जोधपुर से कनीज फातिमा मोयल, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद इरशाद, पीहू शर्मा, ललिता कुमारी भाग ले रहे हैं।
जोधपुर टीम को मौलाना आजाद एकेडमी विद्यालय के संचालक मोहम्मद साजिद ने शुभकामनाएं देकर विदा किया।
अब्दुल रज्जाक मोयल
अध्यक्ष
जोधपुर जिला फेंसिंग एसोशिएशन
7737880291
7737880292
Post Views: 14