जोधपुर, 28 अगस्त । जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। श्री अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता को समझते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करें। कार्य में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की। इसमें हरियालो राजस्थान की प्रगति, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन की प्रगति की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों, जमाबंदी सेग्रिगेशन, तरमीम कार्य प्रगति एवं मॉडर्न रिकॉर्ड रूम रिपोर्ट, सर्वे एवं रिसर्वे कार्य की प्रगति, राजकीय विद्यालयों में खेल मैदानों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट, ई-फाइलिंग के तहत कार्यों का निस्तारण, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर त्वरित करें निस्तारण
बैठक में जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में जो लंबित मामले चल रहे है, उनका निस्तारण करने के साथ ही विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण के मामले, जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें। इसी प्रकार भू-रूपांतरण और लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें।
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने राजस्व वादों का निस्तारण तय समय पर करने के निर्देश दिए। साथ ही, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से लंबित चल रहे राजस्व न्यायालय के प्रकरणों, नोटिस तामिली की प्रगति, तहसील एवं उपखंड स्तर विभिन्न धाराओं के लंबित प्रकरण की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गंभीरता को समझते हुए, तय समय में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा, नगर निगम उत्तर व दक्षिण के आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर प्रथम श्री जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी (उत्तर) आईएएस श्री प्रीतम कुमार, जेडीए सचिव श्री भागीरथ बिश्नोई सहित संबंधित विभाग, उपखण्ड, तहसील के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
सखी वन स्टॉप सेंटर तथा केंद्रीय कारागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण
जोधपुर, 28 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर श्री अजय शर्मा, के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री राकेश रामावत द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस सेंटर में प्रवेशित होने वाली महिलाओं के केस रजिस्टर का अवलोकन कर विधिक सहायता की इच्छुक महिलाओं को उचित विधिक सहायता आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये तथा उनके भोजन, चिकित्सा, उनके रहन-सहन, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच पड़ताल कर सेंटर के कार्मिक को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने बाबत् भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इसी के साथ ही सचिव श्री राकेश रामावत द्वारा गुरूवार को केंद्रीय कारागृह, जोधपुर का औचक साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रिजन लीगल एड क्लिनिक की कार्य प्रणाली की जांच की गई तथा साथ ही निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य समस्त आधारभूत सुविधाओं की जांच पड़ताल की। दौराने निरीक्षण बंदियों को उनके प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया गया तथा बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित अधीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
Post Views: 16