Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » आरयूआईडीपी ने स्वच्छता रैली से दिया जन-जागरूकता का संदेश स्वच्छता नारों से गूंजा शास्त्री नगर सीवर कनेक्शन में सावधानी जरूरी

आरयूआईडीपी ने स्वच्छता रैली से दिया जन-जागरूकता का संदेश स्वच्छता नारों से गूंजा शास्त्री नगर सीवर कनेक्शन में सावधानी जरूरी

Reli

जोधपुर, 27 अगस्त। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व, शास्त्री नगर, जोधपुर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

अधीक्षण अभियंता श्री शिव राम सोनी के मार्गदर्शन में निकाली गई रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ रहे शहर हमारा” तथा “सीवरेज प्रणाली को अपनाना है, गंदगी को भगाना है” जैसे नारे लगाए। यह रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर शास्त्री नगर सैक्टर ए की गलियों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंची।
आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्री संतलाल सारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों पर कचरा न फैलाएं और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखें। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को साफ रखने पर बल दिया। साथ ही सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व रख-रखाव की जानकारी भी दी।
सहायक सामुदायिक अधिकारी कैप आर.यू.आई.डी.पी. जोधपुर श्री धीरेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सीवर कनेक्शन से जुड़े घरों के स्नानघर और रसोईघर आउटलेट पर जालियां अवश्य लगाई जाएं ताकि कचरा सीवर लाइन में न जाए। उन्होंने कहा कि गंदगी से सीवर अवरुद्ध होकर सड़क पर पानी भरता है जिससे मच्छर और बीमारियां फैलती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भावेश मुंदेल ने कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता का संदेश अपने घरों तक अवश्य पहुंचाएं और समाज में जन-जागरूकता बढ़ाएं।
इस अवसर पर अध्यापक अजय कुमार शर्मा, ओम व्यास, अध्यापिका हेमलता, नीलम पुरोहित, संवेदक फर्म ईगल इन्फ्रा से एस.ओ.टी. लक्ष्मी सैनी, मुनालाल और कमलेश कुमार सहित विद्यालय के कुल 162 विद्यार्थियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फेंस बैठक आयोजित
जोधपुर, 27 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर के सफल क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के लिए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर श्री अजय शर्मा, के निर्देशानुसार बुधवार को, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर श्री राकेश रामावत द्वारा प्रभारी अधिकारी राजस्व लोक अदालत (अपर जिला कलेक्टर संख्या-03) जोधपुर, विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ जरीये वीडियो कॉन्फेंस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव श्री रामावत द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने तथा निस्तारण के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय से जारी सम्मन/नोटिस की तामील त्वरित रूप से अधिक से अधिक प्रभावी रूप से कराने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड तथा नगर निगम, जोधपुर के अधिकारीगण द्वारा जरीये वीडियो कॉन्फेंस भाग लिया गया।

Leave a Comment

What is the capital city of France?