Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » सिरोही » जीवन जीने हेतु कौशल संबंधित गतिविधियां आयोजित

जीवन जीने हेतु कौशल संबंधित गतिविधियां आयोजित

Sirohi
#image_title
 सिरोही – पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में अंतर्वैयक्तिक संबंध भावनाओं को पहचानें गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार कक्षा 6 से 8 में भावनाओं की पहचान चित्रों व अभिनय के माध्यम से कराई। प्रभारी रमेश कुमार मेघवाल व सहायक चन्द्रकान्ता चौहान ने छात्राओं को अलग-अलग भावनाओं के चित्र दिखाकर उनसे संबंधित अनुभव साझा किए। चित्रों व अभिनय से बालिकाएं कभी हर्षित, कभी दुःखी, कभी क्रोधित हुई। भावनाओं को समझकर, भावानुभूति से बालिकाओं ने भावना कौशल सीखा। कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं में पूनम,मांनसी, पूजा कुमारी , रक्षा माली, दीपिका माली आदि ने अंतर्वैयक्तिक संबंध को समझने हेतु सामाजिक मुद्दों पर विचार व्यक्त किये। गतिविधि प्रभारी श्रीमती श्रद्धा सिंदल, कुसुम परमार के मार्गदर्शन में *बच्चों की शिक्षा में सहानुभूति का महत्व* विषय पर निबंध लिखे। गतिविधि कार्यक्रमों में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता चौहान, शर्मिला डाबी,महेंद्र कुमार प्रजापत, देवी लाल, दिनेश कुमार सुथार,सोनल राठौड़ ने सहयोग किया।

Leave a Comment

What is the capital city of France?