पाली 26 अगस्त । एस.पी. एन, गणपति नवयुवक मंडल की ओर सेे सरदार पटेल नगर मे बुधवार से दस दिवसीय गणेश चतुर्थी का महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के साथ आगाज होगा।
नवयुवक मंडल के विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि महोत्सव का आगाज समाजसेविका पुष्पा मालगवा द्वारा मूर्ति स्थापना एवं मंत्रोचार के साथ होगा। महोत्सव के तहत प्रतिदिन दोपहर मे महिला मंडल द्वारा भजन संध्या एवं सांय काल मे वर्ग वार विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर धीरेन्द्र कुमार शर्मा, जगन्नाथ सिंह राजपुरोहित छोटी सवाई,अनिल शर्मा, अशोक कुमार टेलर, अविनाश दवे, पूरण लश्करी, नानूराम पारीक, ,भगवान दास बाबानी, विनोद बाबानी, राजेश टेलर,प्रताप सिंह राणावत, भागीरथ सिंह राजपुरोहित , अनमोल शर्मा ,सुरेश राजपुरोहित,किशन अग्रवाल,भागीरथ सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र शर्मा, प्रिंस राजा, निहाल टेलर, हिमांशु बाबानी, मेहूल पारीक, बबली शर्मा, प्रेरणा बाबानी, तनुश्री कंवर, गायत्री राजपुरोहित,निशिता बाबानी, आदि जृटे हुए है।
है।
Post Views: 17




