Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » महिला बंदी सुधार गृह का आकस्मिक निरीक्षण

महिला बंदी सुधार गृह का आकस्मिक निरीक्षण

Mahila
#image_title

Mahila

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. मनीष हरजाई द्वारा निरीक्षण

जोधपुर, 26 अगस्त। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी माह अगस्त-2025 के एक्शन प्लान के अंतर्गत डॉ. मनीष हरजाई, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर जिला ने मंगलवार को महिला बंदी सुधार गृह, केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान सचिव महोदय ने रसोईघर, साफ-सफाई एवं समग्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने महिला बंदियों से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य, उपलब्ध अधिवक्ताओं एवं प्रकरणों की पैरवी की स्थिति की जानकारी ली। बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने, अपनी अभिरुचियों को विकसित करने तथा राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।
*विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन*
निरीक्षण के अवसर पर डॉ. हरजाई द्वारा महिला बंदियों हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें उन्होंने महिला बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध विभिन्न विधिक सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
शिविर के दौरान महिला बंदियों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण की योजनाओं और सहायता तंत्र की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें जीवन में सुधार एवं समाज में सम्मानजनक पुनर्वापसी हेतु प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण एवं शिविर के दौरान डिप्टी जेलर श्रीमती लीला प्रजापत, जेल स्टाफ तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What is the capital city of France?