Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » दो दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा बैनर का विमोचन

दो दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा बैनर का विमोचन 

Yatra
#image_title
भेरू बाग तीर्थ में भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव के दौरान अर्चित गुणाश्रीजी महाराज साहब के सानिध्य में यात्रा संघ ले जाने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ l इसके लिए हमने दो तथा तीन सितंबर को भेरू बाग तीर्थ से शेशली पार्श्वनाथ, दादा पारसनाथ जूना बेड़ा, जीवित महावीर स्वामी नाना बेड़ा, राता महावीर स्वामी, सेवाड़ी तीर्थ लोटस मंदिर जवाई बांध आदि धार्मिक स्थलों पर दर्शन का लाभ हेतु जैन धर्म के पर्युषण पर्व के पश्चात  श्रावक के 11 कर्तव्य में से तीसरे कर्तव्य के निर्वहन की महाराज सा से प्रेरणा के मध्य नजर इसका शुभारंभ किया जा रहा है l
बैनर के विमोचन के समय श्री भैरूबाग तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी, सचिव जगदीश गांध, यात्रा संयोजक शांति चंद सालेचा, आवास प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंघवी, कोष प्रमुख सुपार्श्ववराज भंसाली, भोजन प्रमुख गौतम सिंघवी, धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख प्रोफेसर मांगीलाल वडेरा, बस प्रमुख हेमंत लोढ़ा  एवं राजेंद्र मेहता तथा अनेक श्रावकगण उपस्थित रहे l

Leave a Comment

What is the capital city of France?