Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का योग्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का योग्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Computer
#image_title

जैन जागृति मंच, बाड़मेर दे रहा है बालक- बालिकाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

Computer

बाड़मेर, राजस्थान। 17 अगस्त, 2025 ।

जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से इन दिनों जैन समाज के बालक-बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय में मंच के संस्थापक संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वडेरा के सानिध्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में योग्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 18 बालक-बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गय।

मंच उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से समय-समय पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण आयोजित कर जैन समाज के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता रहा है। जिस कड़ी हाल मे जीएसटी-टैली कम्प्यूटर कोर्स को लेकर 18 बालक-बालिकाओं को दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी ने कुशलता से प्रशिक्षण प्रदान किया। गोठी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज नवकार महामंत्र से हुआ तत्पश्चात् प्रशिक्षित 18 बालक-बालिकाओं को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉ. बंशीधर तातेड़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में हुनर, कौशल के सहारे सफलता की मंजिल प्राप्त कर सकते है। सीखा हुआ ज्ञान अनेक जगह व अवसरों पर काम आता है। डॉ. तातेड़ ने कहा कि हम सब लोगों को जीवन में चरित्र को सर्वाच्च प्राथमिकता देनी चाहिये। यह चरित्र ही हमारा सबसे बड़ा धन, सम्पति और आभूषण है।

Leave a Comment

What is the capital city of France?