शनिवार को किया गया 44 जवानों का चयन
जोधपुर, 16 अगस्त।ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजरव सुरक्षा आधिकारी की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम में किया जा जा रहा है जिसमें शनिवार को तहसील जोधपुर शहर व ग्रामीण के अभ्यर्थियों के लिए माधवगढ होटल रेस्टोरेन्ट रमजान हत्था मे भर्ती परीक्षा में 84 युवाओं ने भाग लिया नीमच से आये बरिष्ठ भर्ती आधिकारी श्री महीपाल सिह सिनसिनवार एवं सहायक भर्ती आधिकारी नारायण सिंह राजपूत ने मापदंड के आधार पर 44 युवाओं का चयन किया गया।
Post Views: 25