Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » लायंस क्लब रॉयल, बाड़मेर के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने फहराया तिरंगा

लायंस क्लब रॉयल, बाड़मेर के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने फहराया तिरंगा

Badmer
#image_title

बाड़मेर, राजस्थान। 15 अगस्त, 2025 Badmer

79वां स्वाधीनता दिवस का भव्य समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर में लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष सौरभ जैन के मुख्य आतिथ्य, महेन्द्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य एवं एसएमसी उपाध्यक्ष सामीर खान की अध्यक्षता में हर्षाल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह के आगाज में अतिथियों ने ध्वजारोहण व व्यायाम प्रदर्शन का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि 79वें स्वाधीनता दिवस का भव्य समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियो का तला मे सैंकड़ों ग्रामीणों व विद्यार्थियों की उपस्थित में आयोजित हुआ। समारोह में ध्वजारोहण के बाद अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत-अभिनन्दन किया गया। जिस कड़ी में विद्यालय प्रांगण में टीन शेड निर्माण को लेकर आह्वान पर लायंस क्लब रॉयल की ओर से 21000 हजार रूपये का सहयोग किया गया। सामरोह में विद्यालय के बच्चों में शानदार सांस्कृतिक प्रसतुतियां देते हुए वाह-वाही जूटी। समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए देशभक्ति व आजादी की कहानिया सुनाई। कार्यक्रम के अनत में उपसिथत सभी नागरिकों ने मतदान की शपथ ली। वहीं लॉयंस क्लब रॉयल की ओर से विद्यालय प्रांगण में 11 पौधे लगाये गये।

लॉयंस क्लाब रॉयल, बाड़मेर के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी वीरचन्द वडेरा ने कहा कि हमें आजादी का मूल्य समझते हुए देश भक्ति व देशहित के कार्यां से जुड़ने की जरूरत है। आजादी के लिए कई स्वतंत्रता संनानियों ने अपना बलिदान दिया और आज हम आजाद मुल्क में है। वडेरा ने कहा कि जीवन की नशा अिद बुराईयों को खत्म करने से ही जीवन में असली आजादी आ पायेगी। हमें अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने की जरूरत है।

समारोह में स्वगात भाषण प्रधानाध्यापिका गुंन आचार्य ने प्रस्तुत किया। वहीं एसएममसी उपाध्यक्ष सामीर खान, महेन्द्र जैन, सौरभ जैन, तेजसिंह चौधरी, वीरचन्द वडेरा सहित कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने किया।
इस दौरान रीजन चेयरमैन लायन महेंद्र जैन, अध्यक्ष लायन सौरभ जैन, उपाध्यक्ष लायन पवन  सिंघवी, उपाध्यक्ष लायन दिनेश सोनी, सचिव लायन पारस जैन, सह सचिव लायन संजय सिंघवी, कोषाध्यक्ष लायन हंसराज संखलेचा, सह कोषाध्यक्ष लायन राजेंद्र वडेरा, लायन तेजसिंह चौधरी, लायन रामलाल जैन, लायन दिनेश लूनिया, लायन ओमप्रकाश जैन, लायन जेठमल जैन, लायन पारस मल जैन डायमंड, लायन राकेश सिंघवी, लायन बाबूलाल श्रीश्रीमाल, लायन मुकेश धारीवाल, लायन अरुण वडेरा, लायन वीरचंद वडेरा, प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, सामीर खान खान, जेठाराम, भूराराम, रहीम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What is the capital city of France?