जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 व्यक्तियों को किया सम्मानित
जैसलमेर, 15 अगस्त। जिले भर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्ष ल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया तथा खुली जिप्सी में मार्चपास्ट की सलामी ली।
परेड का नेतृत्व रिजर्व पुलिस के निरीक्षक भोमसिंह द्वारा किया गया। मार्चपास्ट में पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी (पुरुष एवं महिला विंग), स्काउट्स, गाइड्स तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की टुकड़ियों ने भाग लिया और मुख्य मंच के समक्ष गरिमामय मार्च के साथ सलामी दी।
इस भव्य समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक कलक्टर रोहित वर्मा, पूर्व विधायक रूपाराम धणदे, डॉ. जितेंद्र सिंह, समाजसेवी दलपत हींगड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों का समावेश
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने माननीय राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समस्त उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थान के पारंपरिक घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने मंच पर सांस्कृतिक छटा बिखेर दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को पूर्णतः देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गर्व से सराबोर कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।