Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » संसदीय कार्य मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नन्दवाण का किया औचक निरीक्षण

संसदीय कार्य मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नन्दवाण का किया औचक निरीक्षण

[the_ad id="14540"]
School
#image_title

ग्रामीण परिवेश में बालिकाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – श्री पटेल

School

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को लूणी तहसील स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नन्दवाण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता एवं छात्रावास की सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने विद्यालय में बालिकाओं की पढ़ाई, पाठ्यक्रम की प्रगति और शिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्रामीण परिवेश की छात्राओं को भी आधुनिक शिक्षा के सभी अवसर मिलें, यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

 श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता भी बालिकाओं में विकसित होनी चाहिए। उन्होंने कहा राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

संसदीय कार्य मंत्री ने भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्वयं ने भोजन का स्वाद चखा और गुणवत्ता, पोषण व सफाई मानकों की जांच की। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही रसोईघर एवं भोजनालय की साफ-सफाई की विशेष रूप से हिदायत दी।

श्री पटेल ने छात्रावास में रह रही बालिकाओं के आवास, स्वच्छता सुविधाओं और पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं अध्ययन के अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता गहलोत से विद्यालय की गतिविधियों, समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन पारदर्शी और जिम्मेदार तरीके से कार्य करें, ताकि बालिकाओं का समग्र विकास हो सके।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?