Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » मक्का से उमरा करके लौटे हाजियों का रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से इस्तकबाल

मक्का से उमरा करके लौटे हाजियों का रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से इस्तकबाल

umrah
#image_title

जोधपुर। मक्का मदीना से हज-ए-उमरा की पाक यात्रा पूरी कर लौटे सलीम भाई और उनकी पत्नी तराना बेगम का जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वालों ने हाजियों को मुबारकबाद दी और देश में अमन-चैन, खुशहाली की दुआएं मांगी।

इस्तकबाल के इस मौके पर शमसुद्दीन, हलीमा बाई, हाजी नियाज मोहम्मद, फरियाद, सद्दाम, शाहिद, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद रफी, चांद मोहम्मद, नदीम, बबलू जी, सकलेन, स्माइल शरीफ, सिराज, हाजी जफरुद्दीन साहब, नजीर मोहम्मद और सलमान सहित कई लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर धर्म और इंसानियत के पैगाम को आगे बढ़ाने की बात कही गई और एकता व भाईचारे की मिसाल पेश की गई।

Leave a Comment

What is the capital city of France?