पाली, 7 अगस्त। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा गायत्री महाविद्यालय वरकाणा में संगोष्ठी, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता व शपथ के माध्यम से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 में हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का ऐलान किया। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस देश का गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और यह दिन हथकरघा बुनकरों के काम और कौशल को सम्मानित करने का दिवस है। गहलोत ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा,पीएम जीवन ज्योति योजना के लाभ लेने की प्रक्रिया व पात्रता एवं साइबर क्राइम से बचाव के उपाय पर भी विचार रखें।
डॉ राजकमल पारीक,बीजोवा ने कहा कि नेशनल हैंडलूम दिवस देश की विरासत को संरक्षित व संवर्धन करने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि स्वदेशी संकल्प को जीवन में आत्मसात कर स्वयं से स्वदेशी निर्मित उत्पाद का उपयोग प्रारंभ कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता बताया। उन्होंने सभी को स्वदेशी निर्मित उत्पाद का ही उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया।
राज्य स्तरीय सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ योगाचार्य,सिरोही भीक सिंह भाटी ने युवाओ से कहां कि नेशनल हैंडलूम देश की धरोहर व लोगों की आजिविका का एक बड़ा स्रोत भी है। भाटी ने युवाओं को फिट रहने के लिए नियमित दिनचर्या, संतुलित भोजन व योग के महत्व पर जानकारी प्रदान की। माई भारत युवा हितेश सौनी ने एक पौधा मॉ के नाम पर लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे योगदान देने की अपील की। गायत्री संस्थान के अध्यक्ष आशुलाल सोलंकी ने युवाओ को जागरूक होकर योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय निदेशक गौतम चंद्र व प्राचार्य अंकित रामावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए एक पौधा मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव महावीर सोलंकी, संचालक शिवदयाल सोलंकी, विरेन्द्र प्रताप सैनी, मोहन लाल सैनी,सुरेन्द्र सिंह,नारायण लाल,अरविंद टाक, संजू चौधरी, कुसुम सुथार, प्रवीण मालवीय, गणेश त्रिवेदी,रंजना, अरविंद चौधरी उपस्थित थे।
What is the capital city of France?
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियां जारी
Sanchar Sarthi
वार्ड 61 की क्षतिग्रस्त सड़क से आमजन परेशान
Sanchar Sarthi