Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » नगर निगम एवं WeVOIS Labs द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नगर निगम एवं WeVOIS Labs द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

[the_ad id="14540"]
Tiranga
#image_title

हर घर तिरंगा, स्वच्छता अभियान एवं कचरा प्रबंधन पर विद्यार्थियों को दी गई जानकारी, हर घर तिरंगा अभियान में आयोजित हुयी विभिन्न गतिविधियां

Tiranga

पाली, 6 अगस्त। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक हर घर तिरंगा अभियान में अनेक आयोजन किये जायेंगे। इसी क्रम मे नगर निगम पाली एवं WeVOIS Labs प्राइवेट लिमिटेड की IEc~टीम द्वारा स्थानीय सरकारी विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हर घर तिरंगा अभियान, हर घर स्वच्छता ड्राइव तथा कचरा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके पश्चात नगर निगम और WeVOISकी टीमों ने विद्यार्थियों को “हर घर तिरंगा” अभियान के महत्व को बताया। उन्होंने समझाया कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे गौरव, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए।

इसके बाद “हर घर स्वच्छता ड्राइव” के तहत बच्चों को स्वच्छता की आदतें अपनाने, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने और सफाई को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कचरा प्रबंधन पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को सूखा एवं गीला कचरा पहचानने, स्रोत पर पृथक्करण (Source Segregation), रीसाइक्लिंग और कम्पोस्टिंग जैसी प्रक्रियाओं के महत्व के बारे में बताया गया। टीम ने समझाया कि उचित कचरा प्रबंधन से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि यह समाज के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

इस अवसर पर नगर निगम पाली की टीम,WeVOIS Labs की IEc~टीम, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतेश्वरी, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए देशभक्ति, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?