Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर में विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर में विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ

Cleanic
#image_title

सेवारत व सेवा निवृत्त सैनिकों एवं वीरांगनाओं को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता

जोधपुर, 06 अगस्त। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार NALSA वीर परिवार सहायता योजना–2025 के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जोधपुर में विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री अजय शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जोधपुर महानगर द्वारा विधिक सेवा क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दलीपसिंह खंगारोत द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर श्री राकेश रामावत ने उपस्थितजनों को विधिक सेवा क्लिनिक की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि इस क्लिनिक के माध्यम से सेवारत एवं सेवा निवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु वैकल्पिक विवाद समाधान पद्धतियों (ADR) को बढ़ावा दिया जाएगा। मुकदमा पूर्व सुलह-समझौते के माध्यम से पक्षकारों में आपसी सहमति से प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। वीरांगनाओं सहित सभी हितधारकों को निःशुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, कानूनी साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नियमित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। क्लिनिक में पैरा लीगल वॉलंटियर्स द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर श्री दिलीप चौधरी, महानगर मजिस्ट्रेट (मोबाइल), जोधपुर, कर्नल अभिमन्यु सिंह (अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय), ऑ. कप्तान जसवंत सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर रेक्सकों, श्री प्रकाश टांक, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, श्री अरशद अयूब, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती किरण, वरिष्ठ सहायक, श्री पप्पूराम, कनिष्ठ सहायक सहित अनेक गौरव सेनानी एवं वीरांगनाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Comment

What is the capital city of France?