Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियां जारी

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियां जारी

Samahro
#image_title

संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व पुलिस आयुक्त ने आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण

Samaroh

– समन्वित प्रयासों से प्रशासन सुनिश्चित कर रहा सुव्यवस्थित आयोज
– सुरक्षा, सुविधाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की दी गई बारीकी से समीक्षा
जोधपुर, 6 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 को गरिमामय, भव्य और सुनियोजित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल और पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने 14 एवं 15 अगस्त के सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण की शुरुआत मेहरानगढ़ दुर्ग में प्रस्तावित ‘एट होम’ कार्यक्रम से हुई, जहां जिला कलक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, ड्रोन शो, हाई-टी, सुरक्षा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए तथा पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद निरीक्षण दल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल बरकतुल्लाह ख़ां स्टेडियम का दौरा किया। जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी ने आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट प्रस्तुतियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रवेश द्वार, पार्किंग, दर्शक दीर्घा, सजावट, सुरक्षा,यातायात आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम स्थल अशोक उद्यान का भी निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री महोदय के आगमन सहित मंच, लोक कलाकारों की प्रस्तुति, प्रदर्शनी, स्टॉल्स, बैठक, सुरक्षा, यातायात व अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी सौंपे गए कार्यों को समयबद्ध व जिम्मेदारी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से लेकर आमजन की सुविधा तक, प्रत्येक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने सुरक्षा, पार्किंग, आगमन-प्रस्थान मार्ग, बैरिकेटिंग व यातायात प्रबंधन को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कार्य योजना के अनुरूप दायित्वों के निर्वहन और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वागत-सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं जैसी सभी व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया।

Leave a Comment

What is the capital city of France?