Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » सिरोही » प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित शिक्षण सामग्री, खाद्य सामग्री बांटी

प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित शिक्षण सामग्री, खाद्य सामग्री बांटी

[the_ad id="14540"]
School
#image_title
School
Oplus 0

 सिरोही – पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार प्री प्राइमरी व प्राथमिक स्तर के नामांकित सभी विद्यार्थियों को सत्र पर्यन्त समस्त विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सामग्री यथा स्कूल बैग, स्वेटर, गणवेश,पदवेश,शिक्षण सामग्री,खाद्य सामग्री वितरित की जाती है। केंद्र व राजस्थान सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली सामग्री के अतिरिक्त शेष सारी वस्तुएं व सामग्री भामाशाहों से लेकर के विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।नव प्रवेशी नर्सरी के विद्यार्थियों को बस्ते, दो-दो स्लेट, पेन्सिल,रबर,शार्पनर, चाकलेट इत्यादि सामग्री वितरित की । कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता चौहान,इन्द्रा खत्री, गिरा खत्री,रंजन देवी, लता परमार, चन्द्रकान्ता चौहान,सोनल राठौड़,देवीलाल, वर्षा त्रिवेदी, कनिष्ठ सहायक शिवानी राठौड़, गणपत राज खत्री, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?