Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए समाजसेवी रमेश छाजेड ने खाद्य सामग्री का करवाया सहयोग

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए समाजसेवी रमेश छाजेड ने खाद्य सामग्री का करवाया सहयोग

[the_ad id="14540"]
Health Welfare Sansthan

दादा-दादी वृद्धाश्रम में एम्बुलेंस भी भेंट की, दीपावली के शुभ त्योहार पर वृद्धजनों को भारी राहत
जोधपुर 16 अक्टूबर।  मानव सेवा व जीवदया के क्षेत्र में पूर्णतया समर्पित समाजसेवी रमेश छाजेड रामसर ने आज बनाड़ स्थित दादा दादी वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों के लिए दो माह की राशन खाद्य सामग्री  उपलब्ध करवा कर सभी वृद्धजनों को राहत प्रदान करने का अनुमोदनीय कार्य  किया गया है।  इसके अतिरिक्त उक्त दादा दादी वृद्धाश्रम के बुजुर्गो की सेवा में  मानव सेवा संस्थान जोधपुर की एक एम्बुलेंस गाड़ी भी सुपुर्द की गई।
मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ ने बताया कि हैल्थ वेलफेयर संस्थान द्वारा बनाड़ स्थित दादा -दादी वृद्धाश्रम में में कुल 23 वृद्धजन निवासरत है जिनकी आयु 75 वर्ष से 80 वर्ष तक की है, उक्त वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए समय -समय पर विभिन्न प्रकार की जरूरत की पूर्ति की जाती है इसी क्रम में आज विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से इस वृद्धाश्रम में दो माह की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। सभी बुजुर्गो ने अत्यंत ही प्रसन्नता के साथ इस सहयोग को दीपावली का उपहार स्वरूप स्वीकार किया एवं सभी सहयोगियों के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
इस दौरान रमेश छाजेड़ रामसर ने सभी दानदाताओं से अपील करते हुए बताया कि आगामी दीपावली के शुभ त्योहार पर विभिन्न सेवा प्रकल्प जैसे बालगृह, वृद्धाश्रम, गौशाला में गौ सेवा, कुत्तों की सेवा, कबूतरो को चुगा इत्यादि परोपकारी कार्यों में सभी समाजसेवी बढ़-चढ़ कर सहयोग करते रहे। अंत में हेल्थ वेलफेयर संस्थान, दादा दादी  वृद्धाश्रम के सचिव राजाराम चौधरी ने समाजसेवी, जीवदया प्रेमी एवं मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?