Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » कबड्‌डी मैच में शारीरिक शिक्षक की मौत, अंक को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां

कबड्‌डी मैच में शारीरिक शिक्षक की मौत, अंक को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां

[the_ad id="14540"]

मौत का समाचार कुड़ी गांव पहुंचते ही तनावपूर्ण माहौल हो गया

कबड्‌डी मैच में अंक को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां, शारीरिक शिक्षक की मौत

जोधपुर। भोपालगढ़ क्षेत्र की कुड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली कबड्‌डी प्रतियोगिता के एक मैच के दौरान निर्णय को लेकर उपजे विवाद में जमकर लाठियां चली। इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक शारीरिक शिक्षक की सोमवार सुबह जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत का समाचार पहुंचते ही गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए। एहतियात के तौर पर कुड़ी में अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए है।

 

ऐसे हुआ विवाद: कुड़ी ग्राम पंचायत के धोरु गांव की शहीद बाबूलाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 63वीं जिला स्तरी कबड्‌डी प्रतियोगिता(17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैच के दौरान रैफरी शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर जाट के किसी निर्णय को लेकर विवाद हो गया। मैच के पश्चात दोनों पक्ष फिर से उलझ पड़े और जोरदार तकरार हुई। उस समय कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। देर शाम कुछ लोगों ने मिलकर शारीरिक शिक्षक बुधाराम पर लाठियों से हमला बोल दिया। इस हमले में बुधाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भोपालगढ़ से जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर में आज सुबह चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके मौत का समाचार कुड़ी गांव पहुंचते ही तनावपूर्ण माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और हमलावर दोनों कुड़ी गांव के ही रहने वाले है और दोनों के बीच लम्बे अरसे से विवाद चल रहा था। कल शाम दूसरे पक्ष ने मौका देख बुधाराम पर हमला कर दिया। मृतक शिक्षक के भाई सुवालाल ने 4-5 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर कुड़ी गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?