Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » भाजपा ने अकेले के दम पर पार किया बहुमत का आंकड़ा, आठ राज्यों में किया क्लीन स्वीप

भाजपा ने अकेले के दम पर पार किया बहुमत का आंकड़ा, आठ राज्यों में किया क्लीन स्वीप

[the_ad id="14540"]

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। शुक्रवार अभी तक चुनाव आयोग ने अधिकारिक तौर पर 542 में से 538 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें भाजपा ने 302 पर जीत दर्ज की है जबकि 1 सीट पर बढ़त में है। एनडीए ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई है।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा और एनडीए में शामिल उसके सहयोगी लगभग 350 सीटों से अधिक सीटों पर जीत हासिल करते हुए दिख रहे है। राजग ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जो लोकसभा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार इस धारणा को धराशाही कर दिया कि केन्द्र की सत्ता में अब गठबंधन का दौर शायद ही खत्म हो।

पीएम मोदी के नेतृत्व ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात समेत आठ राज्यों में क्लीन स्वीप किया। यहां विपक्षी दलों का खाता तक नहीं खुला। वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में हार झेलनी वाली भाजपा ने दोनों राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया। भाजपा ने दिल्ली (7), राजस्थान (25), गुजरात (26), हरियाणा (10), उत्तराखंड (5), हिमाचल प्रदेश (4), त्रिपुरा (2) और अरुणाचल प्रदेश (2) की सभी सीटों पर जोरदार जीत दर्ज की। इन सभी राज्यों में भाजपा का वोट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रहा।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?