Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » जल्द मिल सकती है खुशखबरी, कम होगी टीवी चैनल की कीमत!

जल्द मिल सकती है खुशखबरी, कम होगी टीवी चैनल की कीमत!

ट्राई ने 1 फरवरी से नए टीवी केबल नियम लागू किए हैं। भारतीय टेलीकॉम और ब्रॉडकॉस्टिंग नियामक ने उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले भार को कम करने के लिए ये कदम उठाया था। ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि नए नियमों को टीवी चैनल की कीमतों को किफायती करने के लिए बनाया गया था, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने बताया कि ब्रॉडकास्टिंग टैरिफ की कीमतों को घटाने के लिए नई योजना तैयार की जा रही है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि हम ये जांच कर रहे हैं कि किस तरह के मैकेनिजम का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने बिना किसी ब्योरा दिए ये जानकारी दी है। गौरतबल है कि इस साल की शुरुआत में ट्राई ने उपभोक्ताओं के लिए टीवी चैनल की कीमतों को पारदर्शी बनाने के लिए ये कदम उठाया था।

यदि ट्राई इस प्रकार की कियो योजना पर काम कर रही है, तो इसका मतलब साफ है कि ग्राहकों को जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है। बता दें कि पिछले बदलाव के वक्त भी यहीं उम्मीद की जा रही थी कि उपभोक्ताओं को कम कीमत में टीवी चैनल मिलेंगे। हालांकि इसके विपरित उपभोक्ताओं पर ज्यादा खर्च आया।

ट्राई अधिकारी ने बताया कि नए नियमों के जरिए नियामक ने टीवी चैनल की कीमतों को पारदर्शी बनाने और चैनल्स का कंट्रोल ग्राहकों के हाथ में देने का काम किया है। हालांकि इस योजना ने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया। पिछले साल दिसंबर में ट्राई ने ये आवश्यक कर दिया था कि ग्राहक केवल उस चैनल्स के लिए ही भुगतान करेंगे जो वह देखना चाहते हैं। इसके लिए ट्राई ने सभी चैनल की कीमत अगल अगल तय की थी। ये नियम इस साल 1 फरवरी से प्रभाव में आए।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?