Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » भाजपा नेता जीतू जराती ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बताया ‘रावण’

भाजपा नेता जीतू जराती ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बताया ‘रावण’

[the_ad id="14540"]

चुनावी मौसम में विवादित बयानों के सिलसिले हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन बताए जाने के बाद अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जराती भी इस बयानबाजी में कूद पड़े हैं।

प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन बताए जाने पर जीतू जराती ‘प्रिंयका गांधी पीएम मोदी को दुर्योधन कह रहीं हैं, जबकि उनके पिता खुद रावण थे। जिसने देश को बेचने का काम किया है।’ बता दें जीतू जराती की इस विवादित बयानबाजी के दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं।

जिराती इंदौर में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ मंच साझा किया। भाजपा नेता ने कहा, “प्रियंका की तुलना पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की जा रही है लेकिन उनके पिता रावण थे, जिन्होंने राष्ट्र को बेचा है।” बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके पिता राजीव गांधी का जीवन एक नंबर के भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गया।

जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया था और ट्वीट कर कहा था कि ‘मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है। मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।’

इस बीच, हरियाणा में एक रैली में बोलते हुए, प्रियंका ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और पीएम मोदी पर “दुर्योधन की तरह अभिमानी” होने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ‘प्रधानमंत्री मोदी दुर्योधन की तरह अभिमानी हैं. भगवान कृष्ण जब दुर्योधन को समझाने गए तो उनको बंदी बनाने की कोशिश थी और फिर क्या हुआ था, यह सभी जानते हैं.’ वहीं एक ट्वीट के जरिए भी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था और कहा था कि ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक और नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया है. इसका जवाब उन्हें अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी.’

बता दें प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को दुर्योधन कहे जाने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बयानों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी को ‘जल्लाद’ बताया था. अपने बयान में रावड़ी देवी ने कहा था कि ‘प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहकर गलती की है. प्रधानमंत्री तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, जो जज को, पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा, खूंखार होगा…खूंखार.’

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?