Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » शाओमी ने अपनी वाय सीरीज का रेडमी वाय 3 32एमपी सेल्फी कैमरे के साथ भारत में किया लॉन्च

शाओमी ने अपनी वाय सीरीज का रेडमी वाय 3 32एमपी सेल्फी कैमरे के साथ भारत में किया लॉन्च

[the_ad id="14540"]

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी वाय सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में रेडमी वाय3 को लॉन्च कर दिया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी वाय2 का अपग्रेडेड वर्जन है। रेडमी वाय3 में 4000 एमएएच की बैटरी के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और एलिगेंट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर 632 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा। फोन पर पानी के हल्के छींटे का असर नहीं होगा। इसके लिए फोन में पी2आई कोटिंग दी गई है।

फो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ ऑटो एचडीआर, एआई पोट्रेट और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं रेडमी वाय3 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?