Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » सोलो ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया नॉच डिस्प्ले और ड्यूल कैमरे के साथ सोलो एक्सजेड फोन

सोलो ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया नॉच डिस्प्ले और ड्यूल कैमरे के साथ सोलो एक्सजेड फोन

[the_ad id="14540"]

सोलो ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नया डिवाइस सोलो जेडएक्स को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बड़े डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा फोन के साथ लॉन्च किया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन अमेजन पर 25 अप्रैल की लॉन्च डेट के साथ लिस्टेड था।

कंपनी ने कहा है कि अमेजन पर यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल से बिक्री के लिए आएगा। सोलो जेडएक्स को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

कंपनी का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और इलेक्टि्रक ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सोलो इस स्मार्टफोन के साथ 10,000 रुपये का बंडल्ड ऑफर दे रहा है। रिलायंस जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 50GB अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,800 रुपये का क्लीयरट्रिप वाउचर भी मिल रहे हैं।

Xolo ZX स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Xolo ZX में 6.22-inch HD+ notched display है जिसका रिजॉल्यूशन 1520 X 720 पिक्सल्स का है। फोन में Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में MediaTek’s octa-core processor Helio P22 (MT6762) के साथ 650MHz IMG PowerVR GE8320 GPU है। कैमरा की बात की जाए तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है, जो ड्यूल टोन LED flash के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा AI Studio Mode के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रीन फ्लैश, Tetra-cell Sensor और F 2.0 अपर्चर है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर है। Xolo ZX में 3,260 mAh की बैटरी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS, 3.5mm headphone jack, माइक्रो USB charging/ data syncing port और Dual 4G VoLTE का फीचर है।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?