Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » तमिलनाडु के मुथियमपलयम के कुरुपु स्वामी मंदिर में भगदड़

तमिलनाडु के मुथियमपलयम के कुरुपु स्वामी मंदिर में भगदड़

[the_ad id="14540"]

तमिलनाडु के मुथियमपलयम के कुरुपु स्वामी मंदिर में भगदड़ की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में जिन 7 लोगों की मौत हुई है उसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मुथियमपलयम गांव के एक मंदिर में वार्षिक उत्सव में सैकड़ों श्रद्धालु जमा हुए थे। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वहां के पुजारी श्रद्धालुओं को सिक्के बांट रहे थे, तभी सिक्का लेने की होड़ मचने के बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है और मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने उन लोगों के परिजनों के लिए मेरी संवेदना और घायल हुए लोगों के साथ प्रार्थना। अधिकारियों द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।

 

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?