Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » दो दिवसीय संत पीपा जयंती महोत्सव 18 से

दो दिवसीय संत पीपा जयंती महोत्सव 18 से

  • रक्तदान शिविर व भजन संध्या का होगा आयोजन, शोभायात्रा 19 को

जोधपुर (कार्यालय संवाददाता)। संत पीपा महाराज की 696 जयंती 19 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जाएगी। जोधपुर में इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दो दिनों तक रक्तदान शिविर व भजन संध्या सहित शोभायात्रा का आयोजन होगा।
श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा और सचिव तेजाराम राखेचा ने बताया कि पीपा जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। करीब एक दर्जन विभिन्न कमेटियों का गठन कर लोगों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। इस बाद दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 18 अप्रेल को रातानाडा सुभाष चौक स्थित समाज की न्याति बगेची में रक्तदान शिविर से होगा। इसमें सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक करीब 101 युवाओं द्वारा अशोक चावड़ा के संयोजन में रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिन शाम को पीपा क्षत्रिय समाज भवन विद्यानगर में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भक्ति संगीत संध्या में रामचन्द्र पंवार सहित प्रदेश के कई जाने माने कई कलाकार अपनी स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
मुख्य कार्यक्रम 19 को : श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कब्बुलाल दैया, उपाध्यक्ष पुखराज पंवार और कोषाध्यक्ष गंगाराम चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 19 अप्रेल को प्रात: काल शहर के सभी पीपा मंदिरों पर पूजा अर्चना की जाएगी। विजय चौक स्थित संत पीपा महाराज के मंदिर पर प्रात: हवन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद यहीं से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां शामिल की जाएगी वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मंगल कलश लिए हुए चलेगी। श्वेत वस्त्रों में युवाओं की टोलियां संत पीपा महाराज के जयकारे लगाते हुए दुपहिया वाहनों पर रहेगी। यह शोभायात्रा करीब 10 बजे विजय चौक स्थित पीपा मंदिर से रवाना होकर नागौरी गेट, खेतसिंह का बंगला, पावटा चौराहा, राइकाबाग पुलिया, ताराचंद सर्किल पुलिस लाइन, खासबाग होते हुए रातानाडा सुभाष चौक स्थित समाज की न्याति बगेची में पहुंचेगी। इसके बाद समाज के लोगों के लिए पुलिस लाइन के सामने आर्य समाज मंदिर में सामूहिक प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। इस दिन क्षत्रिय समाज के सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों पर अवकाश रखेंगे।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?