Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » मंत्री शेखावत ने दी प्रशासन को मंच से धमकी ! वीडियो वायरल

मंत्री शेखावत ने दी प्रशासन को मंच से धमकी ! वीडियो वायरल

[the_ad id="14540"]

लोकसभा चुनाव में नेताओं के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नेताओं के विवादित बोल के ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच से जिला प्रशासन को धमकी दे रहे हैं.

वीडियो में चुनाव आयोग की सख्ती से नाराज़ दिख रहे मंत्री शेखावत कह रहे हैं कि पांच साल से राज बदल जाएगा. एक-एक अधिकारी की जन्मपत्री उनकी आंखों में है. वायरल वीडियो के अनुसार शेखावत ने कहा कि ये चुनाव आखिरी नहीं है. पांच साल में फिर राज बदलेगा. एक-एक को उलटा लटका दूंगा. यह पूरा वाकया शनिवार को जैसलमेर जिले के पोकरण कस्बे में आयोजित चुनावी सभा का बताया जा रहा है. पोकरण विधानसभा क्षेत्र जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

प्रदेश की हॉट सीट बना हुआ है जोधपुर
उल्लेखनीय है कि इस बार जोधपुर लोकसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट बनी हुई है. वहां बीजेपी से संघ के चेहते माने जाने वाले केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने उनके सामने सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को चुनाव मैदान में उतारा है. लिहाजा दोनों पार्टियां यहां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं. वैभव गहलोत के चुनाव मैदान में आने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर पुत्र मोह में प्रदेश की जनता को भूलने का भी आरोप लगाया था.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?