Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » बीएसएनएल ने इन ब्रॉडबैंड प्लांस से हटाई डेली डाटा लिमिट

बीएसएनएल ने इन ब्रॉडबैंड प्लांस से हटाई डेली डाटा लिमिट

[the_ad id="14540"]

बीएसएनएल ने हाल ही में दो प्रोमोशनल एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे और अब ने इन दोनों प्लान से डेली डाटा लिमिट को भी खत्म कर दिया है। 777 रुपये और 1,277 रुपये वाले ये दोनों प्लान 90 दिनों के लिमिटेड पीरियड के साथ आते हैं, लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अभी भी उपलब्ध हैं।

इनमें यूजर्स को 750जीबी मंथली डाटा के साथ और भी बहुत कुछ मिल रहा है। इन सब के अलावा इन प्लान में और भी बहुत कुछ दिया जा रहा है। ये सभी प्लान 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें 170जीबी डेली डाटा और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

प्लान 777 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें 50एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500जीबी मंथली डाटा मिलता है। 500जीबी डाटा खत्म होने के बाद भी स्पीड यूजर्स 2एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते हैं। अगला प्लान 1,277 रुपये का है, जिसमें 100एमबीपीएस की स्पीड के साथ 750जीबी मंथली डाटा मिलता है। लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 2एमबीपीएस स्पीड के साथ डाउनलोडिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?