Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » फेसबुक पर बदलेगा चैटिंग करने का अंदाज, सालों बाद आया ये पुराना फीचर

फेसबुक पर बदलेगा चैटिंग करने का अंदाज, सालों बाद आया ये पुराना फीचर

[the_ad id="14540"]

एक तरफ जहां फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की कोशिश में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी जानकारी सामने आई है कि अब किसी भी फेसबुक यूजर को चैटिंग करने के लिए अलग से मैसेंजर ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि मेसेंजर फंक्शन को फेसबुक ऐप में ही ऐड कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ऐप्लिकेशन रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दी है।

दरअसल, ऐप्लिकेशन रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें सबसे उपर मेसेंजर का आइकन बना दिख रहा है, जिसे क्लिक करने के बाद यूजर्स को फेसबुक कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिखाई देगी। ऐसे में यह साफ हो गया है कि यूजर अब पहले के तरह ही फेसबुक ऐप में मैसेंजर का लाभ ले सकेंगे।

फेसबुक ने साल 2011 में मैसेंजर ऐप को लॉन्च किया था। उस समय भी यूजर्स बिना मैसेंजर ऐप को डाउनलोड किए किसी से भी चैटिंग कर सकते थे, लेकिन फेसबुक ने 3 साल बाद मेसेंजर फीचर को मेन फेसबुक ऐप से हटा दिया था, लेकिन अब इन फीचर को फेसबुक ने एक बार फिर शुरू कर दिया है।

हालांकि, फेसबुक चैट ऑप्शन के इस फीचर में एक खामी यह है कि आप इससे किसी दूसरे यूजर को वीडियो या वॉइस कॉल नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए आपको अलग से मेसेंजर ऐप अलग से डाउनलोड करना होगा. फ़िलहाल अभी यह फीचर सभी के लिए अपडेट नहीं हुआ है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे स्पॉट किया है.

वहीं इस इस फीचर फिर से शुरू करने के पीछे ये भी कारण बताया जा रहा है कि कंपनी ने अभी हाल ही में ऐसी जानाकरी दी थी कि यूजर्स अपने फेसबुक मैसेंजर से ही किसी को भी वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर संदेश भेज सकेंगे. ऐसे में फेसबुक चैट ऑप्शन का यह नया फीचर इंटीग्रेट करने में मदद करेगा.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?